अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं. हालांकि उनके पहले घोषित कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. 10 तारीख की शाम को अमित शाह अहमदाबाद पहुंचेंगे. उसके बाद वह 11 तारीख को शाम 4 बजे साणंद एपीएमसी में लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. Amit Shah Gujarat tour change
साणंद के बावला तालुका में 27 करोड़ रुपये की लागत से पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. जबकि 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. उसके अगले दिन यानी 12 तारीख को अमित शाह अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ का दर्शन करेंगे. Amit Shah Gujarat tour change
उल्लेखनीय है कि अमित शाह हर साल रथयात्रा के दिन अपने परिवार के साथ मंगला आरती में शामिल होते हैं. इस साल भी वह सालों से चली आई परंपरा को निभाने के लिए गुजरात आ रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों भगवान जगन्नाथ मंदिर की 144वीं रथयात्रा से पहले जलयात्रा निकाली गई थी. इस जलयात्रा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 50 से कम लोग शामिल हुए थे. जलयात्रा में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा मौजूद थे. कोरोना महामारी की वजह से इस बार जलयात्रा 1 गजराज, 5 ध्वजा, 5 कलश के साथ निकाली गई थी. Amit Shah Gujarat tour change
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-lambda-new-variant/