Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: कोरोना गाइड लाइन के तहत निकलेगी रथ यात्रा, सरकार ने दी अनुमति

अहमदाबाद: कोरोना गाइड लाइन के तहत निकलेगी रथ यात्रा, सरकार ने दी अनुमति

0
902

अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा को सरकार ने हरी झंडी दे दी है. गांधीनगर में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा की तैयारियों को अब सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार ने कोरोना दिशा-निर्देशों के तहत रथ यात्रा निकालने की मंजूरी दी है. Ahmedabad Jannath Rath Yatra Permission

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में अषादी बीज के दिन निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा इस साल 12 जुलाई को सोमवार को निकलेगी. जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टियों ने जोर देकर कहा कि गांधीनगर में होने वाली कैबिनेट की बैठक में रथ यात्रा को निकालने की अनुमति दी गई है. Ahmedabad Jannath Rath Yatra Permission

गौरतलब है कि पिछले साल भगवान जगन्नाथ की 143 वीं रथयात्रा कोरोना महामारी की वजह से रद्द कर दी गई थी. गुजरात हाईकोर्ट की रोक के बाद मंदिर परिसर के अंदर ही रथयात्रा निकालने का फैसला किया गया है. इस बार रथयात्रा मंदिर परिसर में ही सात फेरे लगाएगी. मंगला आरती के बाद भगवान की आंखों से पट्टी हटाने की विधि को की गई और जगन्नाथ का प्रिय खिचड़ा का प्रसाद चढ़ाया गया था. उसके बाद भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा को रथ में बैठाया गया. प्रत्येक रथ को खींचने के लिए 10 नाविकों को अनुमति दी गई थी. Ahmedabad Jannath Rath Yatra Permission

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-5-leaders-modi-cabinet-oath/