Gujarat Exclusive > गुजरात > सुपुर्द-ए-खाक किए गए दिलीप कुमार, क्या आपको मालूम है नर्मदा जिले से उनका कनेक्शन

सुपुर्द-ए-खाक किए गए दिलीप कुमार, क्या आपको मालूम है नर्मदा जिले से उनका कनेक्शन

0
1478

विशाल मिस्त्री, राजपिपणा: ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया. 98 वर्षीय दिलीप कुमार लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार ने आज सुबह अस्पताल में आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार का मुंबई में अंतिम संस्‍कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उनको जूहु के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनकी कुछ यादें गुजरात के नर्मदा जिले से भी जुड़ी हुई है. दिलीप कुमार अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ केवडिया में 4 दिन रुके थे. Dilip Kumar Narmada Connection

नर्मदा जिला रजवाड़ा के समय से फिल्मों की शूटिंग के लिए जाना जाता है. समय-समय पर नर्मदा जिले में कई हिंदी, गुजराती, भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग की जाती है. 20 अप्रैल 2005 में रवि किशन और नगमा अभिनीत भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए दिलीप कुमार और सायरा बानो केवड़िया आए थे. उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. Dilip Kumar Narmada Connection

दिलीप कुमार और सायरा बानो केवड़िया में मौजूद रेवा भवन सर्किट हाउस में 4 दिन रुके थे. फिल्म की शूटिंग के लिए राजपिपणा के गोरा पुल, शुलपानेश्वर, नर्मदा घाट और राजवंत पैलेस में की गई थी. उस समय नर्मदा जिले में आज से कहीं ज्यादा हरियाली थी जिसे देखकर दिलीप कुमार ने कहा था कि नर्मदा जिला वास्तव में गुजरात का मिनी कश्मीर है. Dilip Kumar Narmada Connection

नर्मदा पहुंचे दिलीप कुमार और सायरा बानो ने माँ नर्मदा के साथ अपना रिश्ता साझा किया था. नर्मदा पहुंचे दिलीप कुमार ने बताया सालों से खाना बनने वाली रसोईया का नाम भी नर्मदाबेन हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-jannath-rath-yatra-permission/