Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर: जब शराब के नशे में धुत हो गईं भैसें, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

गांधीनगर: जब शराब के नशे में धुत हो गईं भैसें, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

0
1328

गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत भैंसों जमकर कोहराम मचाया. भैंसों के नशे में होने की खबर मिलने पर पुलिस ने मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने तबेले पर छापेमारी कर शराब की बोतलें जब्त की है. gandhinagar liquor intoxicated buffalo

पुलिस ने छापेमारी कर जब्त की शराब gandhinagar liquor intoxicated buffalo 

दरअसल भैंस के मालिक ने तबेले में भारी मात्रा में शराब की बोतलें छिपा दी थीं. पुलिस ने जब तबेले में छापा मारा तो पुलिस के हाथों 101 शराब की बोलत हाथ लगी. पुलिस के आने से ठीक पहले भैंसों ने शराब से युक्त पानी को पी लिया था जिसके बाद कुछ भैंसों ने जमकर कोहराम मचाया था. gandhinagar liquor intoxicated buffalo

तबेले में मौजूद पानी की टंकी में रखा था शराब

मिल रही जानकारी के अनुसार तबले के मालिक ने पानी की टंकी में शराब की बोलतों को छिपाकर रखा था. माना जा रहा है कि इस दौरान कुछ बोतलें पानी में खुल गई हों या फिर रखते समय कोई बोलत फूट गई हो जिसकी वजह से पानी में शराब मिल गया था. जब शराब युक्त पानी को भैंसों ने पी लिया तो धीरे-धीरे वे नशे में धुत हो गईं. gandhinagar liquor intoxicated buffalo

शराब युक्त पानी पीने से अनियंत्रित हुई भैसें

पानी पीने के कुछ देर बाद ही भैंसे नशे में धुत हो गईं, जिससे वे बेकाबू हो गईं और इधर-उधर कूदने लगी. भैंसों की हालत देखकर तबेले के मालिक ने पशु चिकित्सकों को बुलाया. डॉक्टर जब तलेबे में पहुंचा तो टंकी में मौजूद पानी को देखकर हैरान रह गए. पानी का रंग बदल चुका था और उसमें से अजीब सी महक आ रही थी. इस बारे में पूछे जाने पर तबेले के मालिक ने बताया कि यह पत्तों के गिरने की वजह से ऐसा हो गया है. gandhinagar liquor intoxicated buffalo

हालांकि, डॉक्टर जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और एलसीबी की टीम को इसकी जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंची और छापेमारी कर शराब की 100 से ज्यादा बोलतों को जब्त कर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. gandhinagar liquor intoxicated buffalo

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dilip-kumar-narmada-connection/