Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महंगाई की डबल डोज, घरेलू गैस सिलेंडर के बाद सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़े

महंगाई की डबल डोज, घरेलू गैस सिलेंडर के बाद सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़े

0
769

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है. बेरोजगारी की यह स्थिति है कि एक पद के लिए सैंकड़ों लोग इंटरव्यू दे रहे हैं. इस बीच दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पेट्रोल-डीजल, दूध, रसोई गैस के बाद सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी इजाफा हो गया है. CNG-PNG prices hiked

एक दिन में महंगाई की डबल डोज CNG-PNG prices hiked

दिल्ली समेत एनसीआर में सीएनजी की कीमत में गुरुवार को 90 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई, जबकि पीएनजी की कीमत में 1.25 रुपये की बढ़ोतरी की गई. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब सीएनजी से चलने वाले वाहनों और पाइपलाइन से गैस लेने वाले परिवारों को इसके लिए पहले से कहीं ज्यादा कीमत चुकानी होगी.

पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी और पीएनजी के बढ़े दाम CNG-PNG prices hiked

बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की खुदरा कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. दिल्ली में पीएनजी की कीमत 29.66 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है. CNG-PNG prices hiked

इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 49.08 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 49.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इसके अलावा जिले में पीएनजी की कीमत 29.61 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है.

गौरतलब है कि 1 जुलाई से देश में कुछ चीजों के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल-डीजल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. जिसके बाद 1 जुलाई से रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इतना ही नहीं अमूल दूध की कीमत में भी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. तेल की बढ़ी कीमतों का सीधा असर अब किराना, सब्जी और फल की कीमत पर पड़ने लगा है. CNG-PNG prices hiked

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-price-hike-continues-3/