Gujarat Exclusive > गुजरात > रथयात्रा से पहले SOG का बड़ा ऑपरेशन, 7 लाख के एमडी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रथयात्रा से पहले SOG का बड़ा ऑपरेशन, 7 लाख के एमडी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

0
918

अहमदाबाद: एसओजी की टीम ने शहर के खानपुर गेट के पास कार एसी की रिपेरिंग करने वाले कारीगर को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. SOG की टीम ने आरोपी के पास से 7 लाख रुपये का मुद्दा माल जब्त किया है. रथयात्रा से पहले एसओजी की टीम ने लंबे समय से ड्रग्स का काला कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

एसओजी के हाथों लगी थी गुप्त सूचना Ahmedabad MD Drugs 2 accused arrested

एसओजी के डीवायएसपी बीसी सोलंकी ने कहा कि एसओजी क्राइम ब्रांच के पीआई ए डी परमार के साथ-साथ चीफ कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह राणा रथयात्रा को लेकर पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी साबरमती रिवरफ्रंट सुभाष ब्रिज से जमालपुर ब्रिज की ओर जाने वाले खानपुर गेट के पीछे फुटपाथ के पास एमडी ड्रग्स का काला कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर एसओजीए ने आरोपी इरफान उर्फ ​​बबलू गुलाब खान पठान और इरफान साबिर हुसैन फकीर को 69 ग्राम 690 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर ऑपरेशन को दिया अंजाम Ahmedabad MD Drugs 2 accused arrested

जब एसओजी को खबर मिली तो पुलिस फर्जी ग्राहक बनकर एमडी ड्रग्स खरीदने पहुंची. फर्जी ग्राहक बनकर पुलिस ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. एसओजी क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है. पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ड्रग्स को कहां से लाया गया था और इसे किसे देना था. Ahmedabad MD Drugs 2 accused arrested

कोरोना की वजह ठप्पा हुआ था धंधा

पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कार में एसी रिपेयर करता है. लेकिन कोरोना की वजह लागू लॉकडाउन की वजह से कारोबार ठप्प पड़ गया था. जीवन यापन करने के लिए आरोपियों ने यह काला कारोबार शुरू किया था. Ahmedabad MD Drugs 2 accused arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rath-yatra-will-be-held-amid-curfew/