Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: पत्नी ने पति को मृत बताकर इंश्योरेंस कंपनी को लगाया 18 लाख का चूना

अहमदाबाद: पत्नी ने पति को मृत बताकर इंश्योरेंस कंपनी को लगाया 18 लाख का चूना

0
1005

अहमदाबाद: शहर के नरोडा में रहने वाली एक पत्नी ने अपने पति को मध्य प्रदेश भेजकर उसे मृत घोषित कर दिया. इतना ही नहीं उसके बाद पत्नी ने बीमा कंपनी को 18.50 लाख रुपये का चुना लगा दिया. कुछ वक्त बाद जब वह अहमदाबाद लौटा तो पत्नी ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. महिला ने अपने पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाया और उसके जरिए पति की 2 जीवन बीमा पॉलिसी क्लेम करके 18 लाख रुपए का चूना लगाया. भांडा तब फूटा जब महिला द्वारा मृत बताया गए पति को यह जानकारी लगी और उसने पुलिस से शिकायत की. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में शामिल पत्नी और उसके साथ जुड़े एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस बीमा घोटाले के एक आरोपी की तलाश कर रही है. Ahmedabad Wife Insurance Company Fraud

मध्य प्रदेश का रहने वाला निमेश मराठी अहमदाबाद के नरोडा इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है. पंद्रह साल पहले निमेश ने 2 जीवन बीमा पॉलिसी खरीद रखी थी. बेटियों की शादी के लिए वह प्रीमियम भरता था. निमेशभाई अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते थे. निमेशभाई की पत्नी नंदा ने उसे तीन साल पहले यह कहकर मध्य प्रदेश भेज दिया था कि वह घर का किराया नहीं दे सकती. स्वावलंबी नंदा ने अपने पति निमेशभाई से कहा कि वह अपनी बेटी के घर पर रहेगी और जब वह बुलाएगी तब वह वापस आ जाए, मैं तुम्हारा खर्चा वहां भेज दूंगी. निमेशभाई ने जो बीमा पॉलिसी खरीदी थी उसका नॉमिनी अपनी महिला को बनाया था. तीन साल बाद मध्य प्रदेश में रहने के बाद जब वह अहमदाबाद वापस आया तो पत्नी नंदा ने उनके साथ रहने से इनकार कर दिया और झगड़ा होने के बाद निमेश को घर से निकाल दिया. Ahmedabad Wife Insurance Company Fraud

कुछ दिन इधर-उधर भड़कने के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी नंदा ने उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था. जब निमेश भाई मामले की जांच के लिए जन्म और मृत्यु विभाग गए, तो उन्हें पता चला कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र मार्च 2019 में जारी किया गया था. इसलिए उन्हें इस बात का प्रबल संदेह था कि उनकी पत्नी ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था. शंका बढ़ने के बाद निमेशभाई ने इस क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की तो पता चला कि निमेशभाई की पत्नी नंदा पैसे की लालच में वांछित आरोपी रवींद्र कोडेकर और डॉ. हरिकृष्ण सोनी के साथ मिलकर अपने पति निमेश को मृत घोषित कर दिया था. उसके बाद उसने बीमा कंपनी से 18.50 लाख रुपये की ठगी भी की. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी नंदा और डॉ. हरिकृष्ण को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया. जबकि पुलिस ने आरोपी रवींद्र कोडेकर की तलाश शुरू कर दी है. Ahmedabad Wife Insurance Company Fraud

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akshardham-temple-will-reopen/