Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सत्ता में आए तो किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी: अकाली दल

सत्ता में आए तो किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी: अकाली दल

0
468

अगले साल होने वाले पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस इन दिनों दो गुटो में बंटी हुई नजर आ रही है. एक खेमा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के साथ है खड़ा है तो दूसरा खेमा नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खड़ा नजर आ रहा है. पंजाब में जारी अंतर्कलह को दूर करने की कोशिश की जा रही है. सत्ताधारी सरकार जहां आपसी लड़ाई को सुलझाने में उलझी नजर आ रही है. वहीं विपक्षी दल कैप्टन सरकार पर कोरोना, वैक्सीन और बिजली के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव से पहले किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

अकाली दल ने किसानों को लेकर किया बड़ा ऐलान Punjab Akali Dal Big announcement

मोदी सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के खिलाफ किसान बीते 7 माह से आंदोलनरत हैं. किसानों की एक ही मांग है कि तीनों कानूनों को रद्द किया जाए. सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि बातचीत कर मामले को हल करने की कोशिश कर रही है. लेकिन अभी तक हल नहीं निकला है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के अनुसार इस आंदोलन में अब तक करीब 550 किसानों ने अपनी जान गंवाई है. Punjab Akali Dal Big announcement

आंदोलन में जान गंवाने वाले परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आंदोलनरत किसान जिन आंदोलन के दौरान मौत हो गई है. उस परिवार के सभी बच्चों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ़्त दी जाएगी और उस परिवार का मेडिकल इंश्योरेंस किया जाएगा. Punjab Akali Dal Big announcement

इतना ही नहीं सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि किसान आंदोलन में पिछले 7 महीने में कई किसान अपनी जान दे चुके हैं. अगर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की सरकार आती है तो जिन लोगों ने इस संघर्ष में अपनी शहादत दी है, उस परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी. Punjab Akali Dal Big announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-taunt-on-inflation/