Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, तकनीक देखकर पुलिस भी हो गई हैरान

सूरत: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, तकनीक देखकर पुलिस भी हो गई हैरान

0
1449

सूरत: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गृह राज्य गुजरात में जहां एक ओर शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके शराब की कालाबाजारी जमकर हो रही है. पुलिस से बचने के लिए गुजरात में शराब की तस्करी करने वाले हर दिन नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. कुछ ऐसा ही सूरत के शराब माफियाओं ने किया. हालांकि शराब तस्करों द्वारा शातिर दिमाग अपनाने के बावजूद भी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए.Surat liquor smuggling busted

सूरत में कुछ शराब तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए एक नया तरीका आजमाया है. लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने शराब तस्करी के प्रयास को विफल बना दिया. सूरत के डिंडोली पुलिस ने चेक पोस्ट से गुजरने वाले एक टेम्पो को रोका और उसकी जांच किया तब जाकर पता चला कि टेम्पो में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने शराब लाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस टेम्पो में शराब को जिस जगह पर छिपाकर लाया जा रहा था उसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई. Surat liquor smuggling busted

पुलिस ने शराब भेजने वाले समेत चालक को मिलाकर कुल दो लोगों को वांछित घोषित कर 4 लाख रुपये का मुद्दा-माल जब्त कर लिया है. सूरत में शराब की मांग बढ़ने के साथ ही शराब की हेराफेरी करने वाले लोग तस्करी के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. सूरत पुलिस ने एक बार फिर एक नई तरह की तकनीक का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. Surat liquor smuggling busted

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-petrol-deals-price-hike/