Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में शामिल 90 फीसदी मंत्री करोड़पति, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में शामिल 90 फीसदी मंत्री करोड़पति, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

0
866

नई दिल्ली: मोदी सरकार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद पहली बार कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया है. मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का बुधवार शाम को विस्तार किया गया, जिसमें कई दिग्गज नेताओं का पत्ता काट दिया गया जबकि कई नए चेहरों को जगह दी गई. कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें 15 कैबिनेट और 28 राज्य कक्षा के मंत्री शामिल हैं. जिन नए मंत्रियों को शामिल किया गया है उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, पशुपति कुमार पारस हैं. PM Modi 90% Minister Crorepati

42 फीसदी मंत्रियों पर आपराधिक मामला दर्ज

इस बीच कैबिनेट में जगह बनाने वाले मंत्रियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अपने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मंत्रिमंडल में शामिल 90 फीसदी मंत्री करोड़पति हैं. जबकि 42 फीसदी मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. PM Modi 90% Minister Crorepati

90 फीसदी मंत्री करोड़पति PM Modi 90% Minister Crorepati

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई कैबिनेट में शामिल 33 मंत्री यानी 42 फीसदी ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है. इनमें से 24 मंत्रियों पर हत्या, हत्या की कोशिश और डकैती जैसे गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है. इतना ही नहीं 90 फीसदी मंत्री करोड़पति है. इनमें से 4 मंत्रियों की संपत्ति हाई एसेट कटैगरी में रखा गया है.

इन नेताओं ने ली शपथ PM Modi 90% Minister Crorepati

1) नारायण राणे, 2) सर्बानंद सोनोवाल, 3) वीरेंद्र कुमार, 4) ज्योतिरादित्य सिंधिया, 5) रामचंद्र प्रसाद सिंह, 6) अश्विनी वैष्णव, 7) पशुपति कुमार पारस, 8) किरण रिजिजू, 9) राज कुमार सिंह, 10) हरदीप सिंह पुरी, 11) मनसुख मांडविया, 12) भूपेंद्र यादव, 13) परसोत्तम रूपाला, 14) अनुराग सिंह ठाकुर, 15) किशन रेड्डी, 16) पंकज चौधरी, 17) सत्यपाल सिंह बघेल, 18) राजीव चंद्रशेखर, 19) शोभा करंदालजे, 20) अनुप्रिया पटेल, 21) भानु प्रताप सिंह वर्मा, 22) दर्शन जरदोश, 23) मीनाक्षी लेखी, 24), अन्नपूर्णा देवी, 25) ए. नारायणस्वामी, 26) कौशल किशोर, 27) अजय भट्ट, 28) बीएल वर्मा, 29) अजय कुमार, 30), चौहान देवु सिंह, 31) भागवत कुबा, 32) कपिल पाटिल, 33) प्रतिमा भौमिक, 34) सुभाष सरकार, 35) भागवत किशनराव कर्नाद, 36) राजकुमार सिंह, 37) भारती पवार, 38) बिश्वेश्वर टुडू, 39) शांतनु ठाकुर, 40), जॉन बरला, 41) एल मुरुगन, 42), निशीथ प्रमाणिक, 43) महेंद्र मुंजपारा. PM Modi 90% Minister Crorepati

मौजूदा मंत्रिमंडल में शामिल इन नेताओं की हुई छुट्टी

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल सिर्फ शिक्षा मंत्री की नहीं हुई बल्कि कई अन्य लोगों की छुट्टी कर दी गई है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार, डीवी सदानंद गौड़ा, थावरचंद गहलोत, बाबुल सुप्रियो, धोत्रे संजय शामराव, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद्र सारंगी और देबाश्री चौधरी ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. शाम होते-होते ऐसी जानकारी सामने आई कि आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. PM Modi 90% Minister Crorepati

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengal-protest-against-inflation/