Gujarat Exclusive > गुजरात > भावनगर-अमरेली में तेंदुए का बढ़ा आतंक, तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला

भावनगर-अमरेली में तेंदुए का बढ़ा आतंक, तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला

0
851

गांधीनगर: पिछले कुछ सालों से गुजरात के वन क्षेत्र में रहने वाले इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष बढ़ गया है. अमरेली और भावनगर में तेंदुए द्वारा इंसानों पर होने वाले हमला की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार एक बेकाबू तेंदुए ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक बच्ची की मौत हो गई. bhavnagar leopard deadly attack

दो दिन पहले धारी गीर पूर्व सरसीया रेंज चलाला बीट इलाके में रहने वाली संगीताबेन रवींद्रभाई ठाकर और नयनाबेन राकेशभाई माल नामक दोनों महिलाएं रात में खेत में सो रही थीं. इसी दौरान तेंदुए ने हमला कर दोनों को घायल कर दिया. दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका है. bhavnagar leopard deadly attack

दूसरी घटना में 11 तारीख को भावनगर जिले के पालिताणा रेंज भंडारिया गांव के पास वाडी इलाके में हुई. यहां से तुंदुआ एक बच्ची पर हमलकर जान मार दिया था. तीसरी घटना अमरेली जिले के धारी गिर के पूर्व में दलखानिया रेंज में हुई. सेमरडी के पास रहने वाले एक बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला कर दिया. बुजुर्ग को अमरेली सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. bhavnagar leopard deadly attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lightning-woman-dies/