गांधीनगर: कांग्रेस नेता और गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने अपने वकील के जरिए अपनी पत्नी को नोटिस भेजा है. भरत सिंह सोलंकी ने अपने नोटिस में कहा कि उनकी पत्नी रेशमा पटेल पिछले चार साल से उनके साथ नहीं रही हैं और मनमाना व्यवहार कर रही है. gujarat congress leader wife notice
पिछले 4 सालों से चल रहा है विवाद gujarat congress leader wife notice
भरत सिंह सोलंकी ने नोटिस में कहा कि कोई भी आदमी उनके साथ वित्तीय लेन-देन या फिर किसी भी प्रकार का डील न करे. अगर ऐसा होता है तो इसके लिए भरत सिंह जिम्मेदार नहीं होंगे. भरतसिंह सोलंकी ने कहा, “हम लंबे समय तक साथ नहीं रहे और वह मनमाना व्यवहार कर रही हैं.” मेरे घर आकर रहती हैं तब भी मेरे साथ बातचीत नहीं होती. शुरू में मैंने समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. उसके बाद परिवार ने बीच-बचाव किया लेकिन नतीजा सामने नहीं आया. मुझे नहीं पता कि वे भविष्य में क्या करना चाहती हैं. gujarat congress leader wife notice
भरत सिंह सोलंकी ने पत्नी को भेजा नोटिस
भरत सिंह सोलंकी ने आगे कहा कि उन्होंने तलाक के लिए भी कहा था, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुई. मैंने उनको रहने के लिए बंगला, गाड़ी, मासिक 1.5 लाख रुपये की आय हो ऐसी व्यवस्था की है. लेकिन इसका उन पर सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है. हमारे रिश्ते में दरार बढ़ती जा रही थी इसलिए मैंने इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाशना शुरू कर दिया. gujarat congress leader wife notice
गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी कि रेशमा पटेल दूसरी पत्नी हैं. भरत सिंह सोलंकी ने अपनी पहली पत्नी से तलाक के बाद रेशमा से शादी की थी. gujarat congress leader wife notice
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-population-control-act/