Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: सी-प्लेन पर अर्जुन मोढवाडिया का तंज, कहा-विकास की हवाई यात्रा…

अहमदाबाद: सी-प्लेन पर अर्जुन मोढवाडिया का तंज, कहा-विकास की हवाई यात्रा…

0
641

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने गुजरात सरकार पर जमकर हमला बोला है. मोढवाडिया ने ट्वीट कर सी-प्लेन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही अर्जुन मोढवाडिया ने इस तरीके के खर्च को बंद करने की सलाह दी. अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि 8 माह में 8 दिन भी सी-प्लेन नहीं चला और प्लेन का अता-पता भी नहीं है. Arjun Modhwadia Seaplane Attack

सी-प्लेन पर अर्जुन मोढवाडिया का तंज

सी-प्लेन को लेकर गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए अर्जुन मोढवाडिया ने ट्वीट कर लिखा “सी-प्लेन 8 महीने में 8 दिन भी नहीं चला! 3 महीने से सी-प्लेन का कोई अता-पता नहीं है! कोरोना के इस विकट समय में मास्क के नाम पर वसूले गए जुर्माने पैसे सी-प्लेन के पीछे उड़ा दिया गया. Arjun Modhwadia Seaplane Attack

8 माह में 8 दिन भी नहीं चला सी-प्लेन Arjun Modhwadia Seaplane Attack

अर्जुन मोढवाडिया ने आगे कहा कि जब चुनाव आता है तभी भाजपा सरकार इस तरीके का दिखावा करती है. 59 साल पुराना सी-प्लेन पिछले 8 महीने में 8 दिन भी नहीं उड़ान भरी. रूपाणी सरकार कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर एक हजार रुपया वसूल रही है. जनता के पैसे को सरकार दिखावे के पीछे उड़ा रही है. Arjun Modhwadia Seaplane Attack

पीएम मोदी ने की थी शुरुआत

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को भारत के पहले सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया था. केवड़िया में हुए एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती नदी तक चलने वाले इस सी-प्लेन सेवा की शुरुआत की थी. औपचारिक रूप से सी प्लेन सेवा की शुरुआत 1 नवंबर से हुई थी. लेकिन एक महीने से भी कम समय के भीतर ही उसे अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था. दरअसल सी-प्लेन में रखरखाव संबंधी दिक्कतों के कारण इस सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. Arjun Modhwadia Seaplane Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-visit-gujarat-2/