Gujarat Exclusive > राजनीति > कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफे की अफवाहों को किया खारिज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफे की अफवाहों को किया खारिज

0
1115

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अपने कुछ बागी नेताओं की वजह से मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं. कर्नाटक में जारी सियासी गहमागहमी की धमक अब दिल्ली तक पहुंच गई है, पीएम मोदी और पार्टी के अध्यक्ष से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. लेकिन इस बीच येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. Karnataka CM resignation clarification

सीएम येदियुरप्पा ने जेपी नड्डा से की मुलाकात  Karnataka CM resignation clarification

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हमने देश और राज्य में पार्टी का विकास कैसे करे और कर्नाटक में पार्टी के विकास पर विस्तार से चर्चा की. मेरे बारे में उनकी बहुत अच्छी राय है. मैं राज्य में फिर से सत्ता में आने के लिए पार्टी के लिए काम करूंगा.

इस्तीफे की खबरों को किया खारिज Karnataka CM resignation clarification

इस्तीफा देने के सवाल पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि ये सब अफवाह है, कल मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और हमने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की. अगले महीने के पहले हफ़्ते में मैं फिर दिल्ली आऊंगा. लेकिन इस दौरान जब उनसे राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में सवाल पूछा गया तो इसका दिए बिना हंसते हुए निकल गए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार येदियुरप्पा जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस्तीफे के पीछे की वजह बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला दिया गया है. हालांकि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के ही कुछ बागी नेता मुख्यमंत्री और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. जिसकी वजह से पार्टी की किरकिरी भी हो रही है. Karnataka CM resignation clarification

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें