Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रियंका गांधी ने की अनीता यादव से मुलाकात, पंचायत चुनाव के दौरान की गई थी बदसलूकी

प्रियंका गांधी ने की अनीता यादव से मुलाकात, पंचायत चुनाव के दौरान की गई थी बदसलूकी

0
1051

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी इन दिनों उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. प्रियंका गांधी शनिवार सुबह लखीमपुर खीरी पहुंचीं और अनीता यादव से मुलाकात की. पंचायत चुनाव के नामांकन भरने के दौरान उनके साथ अभद्रता हुई थी. चुनाव के दौरान जिले के पसगवां की रहने वाली अनीता यादव के साथ बदसलूकी हुई थी. इतना ही नहीं गुंड़ों ने उनकी साड़ी भी खींची थी. Priyanka Gandhi meets Anita Yadav

बदसलूकी की शिकार महिला से मिलीं प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi meets Anita Yadav

प्रियंका गांधी अनीता यादव के गांव पसगवां पहुंची और उनसे मुलाकात की. प्रियंका ने अनीता यादव से मुलाकात करने के बाद उनको भरोसा दिया कि उनको इंसाफ दिलाएंगी और हमेशा उनके साथ खड़ी रहेंगी. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा “पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा की गयी हिंसा की शिकार अपनी सभी बहनों, नागरिकों के न्याय के लिए मैं राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखूँगी.”

ट्वीट कर भाजपा पर लगाया आरोप Priyanka Gandhi meets Anita Yadav

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले भाजपा के गुंडे कान खोलकर सुन लें, महिलाएँ प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनेंगी और उनपर अत्याचार करने वालों को शह देने वाली सरकार को शिकस्त देंगी.” Priyanka Gandhi meets Anita Yadav

UP के तीन दिवसीय दौरे को लेकर लखनऊ पहुंचे प्रियंकी गांधी ने कोरोना महामारी को लेकर केंद्र और योगी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा मोदी जी के सर्टिफिकेट से यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की आक्रामक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था की सच्चाई छिप नहीं सकती. लोगों ने अपार पीड़ा, बेबसी का सामना अकेले किया. इस सच्चाई को मोदीजी, योगीजी भूल सकते हैं, जिन्होंने कोरोना का दर्द सहा, वे नहीं भूलेंगे. Priyanka Gandhi meets Anita Yadav

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-price-hike-continues-3/