Gujarat Exclusive > गुजरात > दक्षिण गुजरात में धमाकेदार बारिश, उमरगाम में सवा 8 और वापी में सवा 6 इंच बारिश

दक्षिण गुजरात में धमाकेदार बारिश, उमरगाम में सवा 8 और वापी में सवा 6 इंच बारिश

0
982

अहमदाबाद: गुजरात में लंबे विराम के बाद मानसून ने एक बार फिर दस्तक दी है. दक्षिण गुजरात में बारिश की धमाकेदार एंट्री हुई है. दक्षिण गुजरात के उमरगाम, वलसाड, वापी और धरमपुर में आज सुबह से भारी बारिश हुई. बारिश की तूफानी पारी में उपरोक्त सभी इलाके जलमग्न हो गए हैं. सिर्फ दो घंटे में हुई 8 इंच बारिश से वलसाड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. south gujarat heavy rain

वलसाड-वापी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. वलसाड में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. जिले में बारिश की बात करें तो वलसाड के उमरगाम में दो घंटे में साढ़े आठ इंच और वापी में सवा 6 इंच बारिश दर्ज की गई. सुबह से होने वाली भारी बारिश की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. जबकि कई निकले इलाकों में मौजूद घरों और दुकानों में पानी भर गया है. south gujarat heavy rain

पिछले चार घंटे में वलसाड शहर में दो घंटे में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई है जबकि धरमपुर में 3 इंच बारिश हुई है. मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है.

वलसाड जिले की जीवन रेखा मधुवन बांध का जल स्तर बढ़ता जा रहा है. मधुवन बांध में हर घंटे 11 हजार क्यूसेक पानी आने की खबर आ रही है. दक्षिण गुजरात में कल रात से भयंकर बारिश हो रही है. नवसारी में भी कल रात से भारी बारिश हो रही है. जिससे मिंढोला नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. गणदेवी और बिलिमोरा को जोड़ने वाले पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है. south gujarat heavy rain

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mumbai-rain-25-death/