Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात हाईकोर्ट में लाइव स्ट्रीमिंग शुरू, CJI बोले- अब कोर्ट की सुनवाई से हटाओ पर्दा

गुजरात हाईकोर्ट में लाइव स्ट्रीमिंग शुरू, CJI बोले- अब कोर्ट की सुनवाई से हटाओ पर्दा

0
880

अहमदाबाद: भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना ने शनिवार को कहा, “यह देश में न्याय प्रणाली को रहस्य से मुक्त करने का समय है.” उन्होंने संकेत दिया है कि सुप्रीम कोर्ट अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना ने 17 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई के जीवंत प्रसारण के वर्चुअल रूप का उद्घाटन किया. Gujarat High Court Hearing Live Streaming

गुजरात उच्च न्यायालय में अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के आधिकारिक लॉन्चिंग पर बोलते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ” मीडिया के लिए ऑनलाइन अदालती कार्यवाही शुरू करने के इच्छुक हैं. हम लॉजिस्टिक्स पर काम कर रहे हैं और कोर्ट की पूर्ण सहमति पर भी काम कर रहे हैं. Gujarat High Court Hearing Live Streaming

इस मौके पर उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की संवैधानिक अदालतें, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य, संवैधानिक व्यवस्था के संरक्षक है. सीजेआई ने आगे कहा कि सच कहूं तो आजादी के 74 साल बाद भी न्याय व्यवस्था को लेकर अभी भी कई भ्रांतियां हैं. उन्होंने कहा कि देश में न्याय प्रणाली को गोपनीयता से मुक्त करने और खुली अदालतों के माध्यम से पहुंचने का समय आ गया है.

इस पहल के बाद गुजरात हाईकोर्ट देश का पहला ऐसा कोर्ट बन गया है जो आम जन के लिए सुनवाई का लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल 26 अक्टूबर से गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कोर्ट की सुनवाई का जीवंत प्रसारण किया गया था. इस पायलट प्रयास को करीब 41 लाख लोगों ने देखा था. Gujarat High Court Hearing Live Streaming

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/south-gujarat-heavy-rain/