गुजरात में कच्छ और भुज में आज दोपहर भूकंप का झटका महसूस किया गया. इसका असर भचाऊ, दुधई, गांधीधाम में महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र भचाऊ से 19 किमी उत्तर-पूर्व में था. Kutch-bhuj earthquake
कच्छ में 3.9 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र भचाऊ से 19 किमी दूर था. कच्छ में अक्सर इस तरीके के भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं. कुछ इलाकों में भूकंप की तीव्रता ज्यादा होने की वजह से तेज झटके महसूस किए गए जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया. कुछ लोग डर के मारे घर से बाहर भी भाग निकले. Kutch-bhuj earthquake
मिल रही जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर 12.43 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया. जिला अधिकारियों के मुताबिक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं प्राप्त हुई है. Kutch-bhuj earthquake
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhavnagar-petrol-price-hike/