Gujarat Exclusive > राजनीति > मेडिकल OBC आरक्षण पर मायावती का तंज, कहा- राजनीतिक स्वार्थ के लिए लिया गया फैसला

मेडिकल OBC आरक्षण पर मायावती का तंज, कहा- राजनीतिक स्वार्थ के लिए लिया गया फैसला

0
451

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मेडिकल प्रवेश में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए लिया गया फैसला करार दिया. गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐलान करते हुए बताया था कि हमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से UG और PG मेडिकल / डेंटल कोर्स के लिए ऑल इंडिया कोटा स्कीम में OBC के लिए 27% आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. यह हमारे देश में सामाजिक न्याय का नया प्रतिमान बनाएगा. Medical OBC Reservation Mayawati

केंद्र सरकार के फैसले पर मायावती ने उठाया सवाल Medical OBC Reservation Mayawati

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार के फैसले पर ट्वीट कर तंज कसा है. मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर लिखा “देश में सरकारी मेडिकल कालेजों की आल-इण्डिया की यूजी व पीजी सीटों में ओबीसी कोटा की घोषणा काफी देर से उठाया गया कदम. केन्द्र सरकार अगर यह फैसला पहले ही समय से ले लेती तो इनको अबतक काफी लाभ हो जाता, किन्तु अब लोगों को यह चुनावी राजनीतिक स्वार्थ हेतु लिया गया फैसला लगता है.” Medical OBC Reservation Mayawati

राजनीतिक स्वार्थ के लिए लिया गया फैसला

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा “वैसे बीएसपी बहुत पहले से सरकारी नौकरियों में एससी, एसटी व ओबीसी कोटा के बैकलॉग पदों को भरने की माँग लगातार करती रही है, किन्तु केन्द्र व यूपी सहित अन्य राज्यों की भी सरकारें इन वर्गों के वास्तविक हित व कल्याण के प्रति लगातार उदासीन ही बनी हुई हैं, यह अति दुःखद है.” Medical OBC Reservation Mayawati

केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने भी हमला बोला है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि OBC को पहले से ही आरक्षण मिला हुआ था और जो उन्होंने अभी आरक्षण दिया है वो कोई बड़ी बात नहीं है. ये सब चुनाव के दृष्टिकोण से प्रचार के लिए किया जा रहा है. Medical OBC Reservation Mayawati

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/team-india-two-players-corona-infected/