नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने परिणाम की घोषणा करते हुए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम लिंक को एक्टिव कर दिया है. इस साल 12वीं में 99.37% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67 फीसदी है जबकि छात्रों का पास होने का प्रतिशत 99.13 फीसदी रहा. CBSE 12th results announced
पिछले साल के मुकाबले पासिंग प्रतिशत में सुधार
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के वजह से इस साल परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था. बारहवीं कक्षा का रिजल्ट तय करते समय कक्षा 10 और 11में छात्रों के द्वारा किए गए प्रदर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस साल कुल 12 लाख 96 हजार 318 छात्रों ने 99.37 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास की है. पिछले साल के मुकाबले इस साल पास प्रतिशत में काफी सुधार हुआ है. CBSE 12th results announced
इस तरीके से कर सकते हैं अपना रिजल्ट चेक CBSE 12th results announced
CBSE ने कक्षा 12वीं के परिणामों का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र आधिकारिक पोर्टल results.nic.in, cbse.gov.in cbse.nic.in पर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ छात्र डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लिया गया था फैसला CBSE 12th results announced
गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम छात्रों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं कर सकते. कोरोना संकट के बीच छात्रों पर परीक्षा का दबाव नहीं डाला जा सकता. इस साल सीबीएसई की परीक्षा नहीं कराने का फैसला कोरोना के चलते अनिश्चितता के माहौल में सभी पक्षों से बातचीत के बाद लिया गया है. CBSE 12th results announced
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/medical-obc-reservation-mayawati/