Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महीने के पहले दिन लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर की कीमतों में 73 रुपये की वृद्धि

महीने के पहले दिन लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर की कीमतों में 73 रुपये की वृद्धि

0
1002

कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है. बेरोजगारी की यह स्थिति है कि एक पद के लिए सैंकड़ों लोग इंटरव्यू दे रहे हैं. इस बीच दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पेट्रोल-डीजल, दूध के बाद अब कॉमर्शियल गैस की कीमतों में महीने के पहले दिन भारी वृद्धि की गई है. gas cylinder price hike

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम gas cylinder price hike

सरकारी तेल कंपनियों ने महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में 73.5 पैसे प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. लेकिन राहत की बात यह है कि कंपनियों ने इस माह सिर्फ कॉमर्शियल गैस की कीमतों में वृद्धि की है. रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि नहीं की गई है. आज दर्ज होने वाली भाव वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1500 से 1623 हो गई है.

पिछले माह 25 रुपया महंगा हुआ था एलपीजी सिलेंडर gas cylinder price hike

सरकारी तेल कंपनियों ने घर में इस्‍तेमाल होने वाली एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 25.50 रुपये बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि मई और जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में वृद्धि नहीं की गई थी. जबकि अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी. घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते एक साल में 138 रुपये की वृद्धि की गई है.

कोरोना की वजह से कम आय में घर चलाना मुश्किल gas cylinder price hike

कोरोना की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. जिसके बाद लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इस बीच डीजल की कीमतों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद सब्जियों, खाद्य तेल, दालें, फल, के दाम आसमान को पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से घर का बजट काफी बढ़ गया है. कम आय में घर को संभावना ग्रहणियों के लिए मुश्किल हो गया है. gas cylinder price hike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lalan-singh-jdu-national-president/