Gujarat Exclusive > राजनीति > लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी

0
550

संसद के मानसून सत्र का आज से तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. लेकिन हफ्ते का पहला दिन भी हंगामे के भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. आज दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई. गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. एक दिन भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. विपक्ष लगातार जासूसी कांड, किसान आंदोलन महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब कर रही है. Parliament monsoon proceedings adjourned

दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी Parliament monsoon proceedings adjourned

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जासूसी कांड(पेगासस) सिर्फ हमारे देश का मुद्दा नहीं है, इजराइल, फ्रांस, हंगरी, अमेरिका की सरकार इसकी जांच कर रही है. मोदी जी को डर क्यों है? पेगासस एक जासूसी कांड है जिसकी चपेट में सरकार पूरे हिन्दुस्तान को लेना चाहती है.

विपक्ष ने केंद्र सरकार पर चर्चा नहीं करने का लगाया आरोप Parliament monsoon proceedings adjourned

राज्यसभा में विपक्ष का नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदन नहीं चल पा रहा है जिसकी जिम्मेदार सरकार है. सरकार नहीं चाहती है कि उनकी पोल खुले, अगर पेगासस पर बहस हो गई तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार को दिक्कत होगी. सरकार ये तो कहती है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन वो चर्चा नहीं करना चाहते. Parliament monsoon proceedings adjourned

संसद के मानसून सत्र का आज से तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. हफ्ते के पहले दिन जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी दल ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. 12 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन विपक्ष ने पेगासस जासूसी विवाद, तीन कृषि कानून को लेकर एक बार फिर से हंगामा शुरू कर दिया जिसकी वजह से लोकसभा की बैठक दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. Parliament monsoon proceedings adjourned

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-women-hockey-team-semi-final-entry/