Gujarat Exclusive > गुजरात > मौसम विभाग का अनुमान, आज से पूरे गुजरात में होगी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान, आज से पूरे गुजरात में होगी बारिश

0
1007

गांधीनगर: मौसम विभाग के मुताबिक मेघराजा की एंट्री आज यानी सोमवार से शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक इस सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश दक्षिण गुजरात में हुई है. लेकिन आज से कुछ दिनों तक पूरे गुजरात में अच्छी बारिश हो सकती है. Gujarat rain forecast

आज से पूरे गुजरात में बारिश का अनुमान Gujarat rain forecast

उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र-कच्छ में औसत से काफी कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज से पांच अगस्त तक पूरे गुजरात में बारिश की संभावना जतायी है. गुजरात में एक बार फिर से बारिश की एंट्री से किसानों को राहत मिलेगी. राज्य में इस सीजन में अभी तक 35.48 फीसदी बारिश हो चुकी है. जुलाई माह में औसत वर्षा 6.92 इंच दर्ज की गई है. Gujarat rain forecast

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एक से चार अगस्त के बीच राजस्थान के पूर्वी हिस्से और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई है. Gujarat rain forecast

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश का अनुमान है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-56/