Gujarat Exclusive > राजनीति > पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध, राहुल गांधी के नेतृत्व साइकिल से संसद पहुंचे विपक्षी दल के नेता

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध, राहुल गांधी के नेतृत्व साइकिल से संसद पहुंचे विपक्षी दल के नेता

0
467

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में विपक्ष पेगासस जासूसी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और महंगाई के मुद्दे को लेकर हंगामा कर रही है. विपक्ष के हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल पा रही. इस बीच केंद्र की मोदी सरकार का घेराव करने के लिए कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता साइकिल से संसद पहुंचे. Opposition parties reached Parliament bicycle

साइकिल से संसद पहुंचे विपक्षी दल के नेता Opposition parties reached Parliament bicycle

राहुल गांधी ने मंगलवार को विपक्षी दल के नेताओं को चाय-नाश्ते पर बुलाया था. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दल आपस में चर्चा कर सकते हैं. हम सभी को पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए. राहुल ने कहा कि लोगों की आवाज को एकजुट करना होगा, ये आवाज जितनी एकजुट होगी उतनी ही मजबूत होगी. भाजपा और आरएसएस के लिए इस आवाज को दबाना उतना ही मुश्किल होगा. Opposition parties reached Parliament bicycle

इन पार्टियों ने लिया हिस्सा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से बुलाई गई ब्रेकफास्ट मीट में एनसीपी, शिवसेना, आरजेडी, एसपी, सीपीआईएम, सीपीआई, आईयूएमएल, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, केरल कांग्रेस (एम), झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, टीएमसी और लोकतांत्रिक जनता दल जैसी पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया. लेकिन आम आदमी पार्टी और बसपा ने इस बैठक से किनारा कर लिया.

बिहार के सीएम की मांग Opposition parties reached Parliament bicycle

पेगासस जासूसी मामले को लेकर जहां एक तरफ संसद के दोनों में हंगामा जारी है वहीं दूसरी तरफ एनडीए के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेगासस मामले को लेकर संसद में चल रहे गतिरोध को लेकर कहा कि फोन टैपिंग मामले की जांच बिल्कुल होनी चाहिए. इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए ताकि जो भी सच्चाई है वह सामने आ जाए. Opposition parties reached Parliament bicycle

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cbse-class-10-result-declared/