Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: डांग पुलिस और परेश धनाणी के बीच तकरार

गुजरात: डांग पुलिस और परेश धनाणी के बीच तकरार

0
825

दक्षिण गुजरात के डांग में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. जब विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के दौरान पुलिस और परेश धनानी के बीच तकरार हो गया. Dang Police and Paresh Dhanani

गुजरात सरकार आज अन्नोत्सव मना रही है. दूसरी ओर डांग जिला कांग्रेस द्वारा आज गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण लोगों को खाद्यान्न लेने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. साथ ही अनाज के गोदाम जिन्हें सरकार द्वारा लोगों के लिए खोलना था उसे भी नहीं खोला गया. कांग्रेस सरकार में कम दाम पर घर पहुंच रही गैस सिलेंडर आज महंगी हो गई है. कांग्रेस आज इस तरीके के कई अहम मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. Dang Police and Paresh Dhanani

डांग के वाघई में रहने वाले दो आदिवासी युवक चिखली थाने में मृत पाए गए थे. इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के खिलाफ मर्डर और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने दोनों पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. धानाणी ने कहा कि कांग्रेस निकट भविष्य में इन दोनों परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी. Dang Police and Paresh Dhanani

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-gujarat-pmgkay-beneficiary-talks/