राजकोट: राजकोट से सड़क हादसे की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. राजकोट के कालावाड़ रोड पर मौजूद वाजड़ी गांव के पास एक एसटी बस की कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार कार में सवार 2 मेडिकल छात्रों के साथ ड्राइवर की मौत हो गई. ये सभी डॉक्टर कार में सवार होकर खिरसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजिट करने गए थे. Rajkot road accident 3 killed
हादसे के वक्त कार में कुल पांच लोग सवार थे. इनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. कार हादसा इतना भीषण था कि इसे देखने वालों के होश उड़ गए, कार में फंसे शवों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई. जेसीबी की मदद से कार को काटने के बाद मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. Rajkot road accident 3 killed
मृतकों की पहचान पारुल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, गोंडल रोड, राजकोट के छात्र के रूप में हुई. तीनों मृतकों की पहचान शांत दावड़ा, आदर्श गोस्वामी और धागधरिया फोरम के रूप में हुई है. कार में सवार लोग खिरसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विजिट के लिए थे. Rajkot road accident 3 killed
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tejas-express-train-operation-announcement/