Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो ओलिंपिक: पहलवान रवि दहिया ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचे

टोक्यो ओलिंपिक: पहलवान रवि दहिया ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचे

0
822

टोक्यो ओलिंपिक के 13वें दिन भारतीय प्रशंसकों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय पहलवान रवि दहिया ने 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद फाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में दाहिया कजाकिस्तान के पहलवान नुरीस्लाम सनायेव को मात देकर फाइनल में जाने की राह पक्की कर ली. Tokyo Olympic Ravi Dahiya final entry

कजाकिस्तान के पहलवान को दी मात Tokyo Olympic Ravi Dahiya final entry

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान रवि कुमार ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ रवि ने रजत पदक को भी पक्का कर लिया है. गेम की शुरुआती में रवि कुमार पीछे चल रहे थे. वह कजाकिस्तान के पहलवान नुरीस्लाम सनायेव 5-9 से पीछे चल रहे थे. रवि के पास वापसी का मौका था क्योंकि बढ़त ज्यादा नहीं थी. लेकिन मौका देखकर दहिया ने शानदार वापसी की और सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया.

गुरुवार को होगा फाइनल

रवि दहिया अब गुरुवार को फाइनल मुकाबला गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए भिड़ेंगे. रवि सेमीफाइनल में एक समय 8 अंकों से पीछे चल रहे थे. एक समय ऐसा लग रहा था कि वह हार जाएंगे. लेकिन गेम खत्म होने के 1 मिनट में रवि ने ऐसी शानदार वापसी किया कि कजाकिस्तान के पहलवान को हराकर मैच से बाहर कर दिया. Tokyo Olympic Ravi Dahiya final entry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-victim-family-compensation/