Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: भारतीय महिला हॉकी टीम को लेकर डायमंड किंग सावजी ढोलकिया का बड़ा ऐलान

सूरत: भारतीय महिला हॉकी टीम को लेकर डायमंड किंग सावजी ढोलकिया का बड़ा ऐलान

0
1077

सूरत: अर्जेंटीना के साथ भारत के महिला हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला जारी है. इतिहास रचने वाली भारतीय महिला टीक की ओर से जबरदस्त खेल देखने को मिल रहा है. इस बीच डायमंड किंग के नाम से मशहूर सावजी ढोलकिया ने टोक्यो ओलंपिक में जाने वाली महिला हॉकी टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर महिला टीम फाइनल जीतती है तो उन्हें उनकी कंपनी की तरफ से नया घर या कार तोहफे के तौर पर दी जाएगी. Women Hockey Team Savji Dholakia 

फाइनल जीतने पर मिलेगा महंगा तोहफा Women Hockey Team Savji Dholakia 

डायमंड किंग सावजी ढोलकिया ने ट्वीट कर लिखा “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यदि वे फ़ाइनल मुक़ाबला जीतती हैं तो हरि कृष्णा ग्रुप उन महिला हॉकी खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का घर या एक नई कार प्रदान करेगा, जिन्हें वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत है. हमारी लड़कियां टोक्यो ओलिंपिक में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं.”

घर और कार देने का किया ऐलान Women Hockey Team Savji Dholakia 

ढोलकिया ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “हमारे खिलाड़ियों का हौसला अफ़जाई हो सके इसके लिए हमारा छोटा सा प्रयास है ताकि वे राष्ट्र को और अधिक गौरव दिला सकें. इसलिए जिनके पास गाड़ी नहीं है उन्हें 5 लाख गाड़ी के लिए, जिनके पास घर नहीं है उन्हें 11 लाख घर के लिए सहायता देकर हौसला मज़बूत करने की हमारी कोशिश रहेगी. उनका मनोबल औरों की प्रेरणा बने यही ध्येय है हमारा. 130 करोड़ भारतीय महिला हॉकी टीम को भारत का झंडा- “हम आपके ठीक पीछे हैं.” Women Hockey Team Savji Dholakia 

गौरतलब है कि सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को महंगा तोहफा देने के लिए मशहूर हैं. वह हर दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को महंगे तोहफे देते हैं. वह अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं. कर्मचारियों को महंगी चीजें उपहार के रूप में देने की वजह से वह अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. Women Hockey Team Savji Dholakia 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tokyo-olympic-ravi-dahiya-final-entry/