वडोदरा: शहर पुलिस विभाग में तैनात लक्ष्मीनाथ पवार का पुत्र कल किसी वजह से तालाब में कूदकर आत्महत्या कर लिया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लाश की छानबीन शुरू कर दी. लेकिन घटना के दूसरे दिन आज राहत और बचाव की टीम को घटना के अगले दिन शव मिला. Vadodara policeman son suicide
वडोदरा शहर पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत लक्ष्मीनाथ पवार का पुत्र नीरज पवार उंडेरा गांव के एक तालाब में कूदकर आत्महत्या कर लिया था. मानसून सीजन होने की वजह से तालाब में पानी काफी ज्यादा था. जिसकी वजह से मृतक के शव को खोजन में राहत और बचाव की टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी. घटना के दूसरे दिन शव मिला जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Vadodara policeman son suicide
टीपी-13 फायर ब्रिगेड के सब-फायर ऑफिसर अनिरुद्धसिंह झाला ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि “जैसे ही हमें यह संदेश मिला कि एक युवक उंडेरा तालाब में कूद गया है. हमारी टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची और लापता की तलाश शुरू कर दी.” हालांकि रात तक युवक का कोई पता नहीं चला और आज अगले दिन भी युवक की तलाश शुरू थी. आज में युवक का शव मिल गया है.
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि नीरज ने आखिर आत्महत्या का आखिरी रास्ता क्यों अपनाया. Vadodara policeman son suicide
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/women-hockey-team-savji-dholakia/