भुज: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले गुजरात में कोरोना का टीकाकरण जोरों पर है. गुजरात के कई गांवों में 100 फीसदी टीकाकरण की खबर सामने आ रही है. अब कच्छ के 100 गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है. इसके साथ ही कच्छ टीकाकरण के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गया है. 100% टीकाकरण वाले गांवों की संख्या के मामले में कच्छ की स्थिति काफी अच्छी है. कच्छ के 50 गांवों में 100% टीकाकरण के साथ कच्छ को ग्रीन जोन में जगह दी गई है. Kutch 50 villages 100% vaccination
राजकोट के 25 गांवों में भी 100 फीसदी टीकाकरण Kutch 50 villages 100% vaccination
इसके साथ ही साथ राजकोट जिले के 25 गांवों में भी 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. यह दावा जिला कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने किया है. जिला कलेक्टर के अनुसार अब गांवों में वैक्सीन को लेकर जागरूकता फैल रही है. जिले में अब तक 40 फीसदी टीकाकरण हो चुका है. जिले के 25 गांव ऐसे हैं. जहां शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया है. Kutch 50 villages 100% vaccination
ग्रामीण इलाकों में बढ़ी टीका को लेकर जागरूकता Kutch 50 villages 100% vaccination
राजकोट जिला कलेक्टर ने टीकाकरण को लेकर बयान जारी कर कहा कि जिले के 25 गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है. अब जिले में टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता आई है. राजकोट जिले में अब तक 40 फीसदी लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. टीकाकरण को लेकर पहले से कहीं ज्यादा ग्रामीण लोगों में जागरूकता आई है. Kutch 50 villages 100% vaccination
गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलो में बीते कुछ दिनों से भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. इतना ही नहीं एक एक दर्जन जिला कोरोना मुक्त हो चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार संभावित तीसरी लहर के चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है. Kutch 50 villages 100% vaccination
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-no-entry/