Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: तीसरे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी, सीएम रूपाणी ने दिया बड़ा बयान

गुजरात: तीसरे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी, सीएम रूपाणी ने दिया बड़ा बयान

0
1084

गांधीनगर: गुजरात के सरकारी अस्पतालों में तैनात बॉन्ड आधारित डॉक्टर और जूनियर रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल पर उतरे डॉक्टरों को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बड़ा बयान दिया है. Gujarat doctors strike continues

सीएम रूपाणी ने दिया बड़ा बयान Gujarat doctors strike continues

मेडिकल छात्रों की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि इस मामले पर पहले भी चर्चा हो चुकी है. रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग जायज नहीं है. हम हड़ताली डॉक्टरों से अपनी हड़ताल समाप्त करने और अपना काम फिर से शुरू करने का आग्रह करते हैं. Gujarat doctors strike continues

तीसरे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी

सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों को कोई स्टाइपेंड नहीं देने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सर्कुलर जारी किया है. डॉक्टर सरकार की चेतावनी के बावजूद अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. राजकोट में डॉक्टरों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही. इतना ही नहीं यहां के डॉक्टरों ने मांगों को पूरा नहीं करने पर सोमवार से आंदोलन की धमकी दी है. Gujarat doctors strike continues

अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए है. इसके अलावा वडोदरा में अधीक्षक कार्यालय के बाहर हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने भी धरना दिया. छात्रावास खाली करने के आदेश से मेडिकल छात्र आक्रोशित हैं और लगातार तीसरे दिन भी डॉक्टरों ने कोविड समेत ओपीडी का बहिष्कार किया है. इतना ही नहीं हड़ताल पर गए डॉक्टरों को मेडिकल एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया है. Gujarat doctors strike continues

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-hdfc-atm-demolition/