अमरेली: सावरकुंडला में बाढडा के पास एक ट्रक झोपड़ी से टकरा गई इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और 10 फुट की खाई में जा गिरी. झोपड़ी के अंदर सो रहे नौ लोगों की कुचलकर मौत हो गई. जबकि अन्य 4 घायलों को इलाज के लिए सावरकुंडला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सावरकुंडला प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. Savarkundla accident 9 killed
सीएम रूपाणी ने जताया दुख Savarkundla accident 9 killed
अमरेली जिले के सावरकुंडला के पास हुए दर्दनाक ट्रक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गहरा दुख जताया है. सीएम रूपाणी ने हादसे में मरने वाले सभी मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को तत्काल और उचित सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री रूपाणी ने अमरेली कलेक्टर को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की तत्काल जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. रूपाणी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि मृतकों के परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. Savarkundla accident 9 killed
ट्रक चालक गिरफ्तार
सावरकुंडला के डिप्टी एसपी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि अमरेली में एक क्रेन के कुचल देने से 9 लोगों की मौत हो गई. अमरेली ज़िले में एक गांव के नजदीक जहां रेलवे फाटक से 100 मीटर की दूरी पर झोपड़पट्टी है. वहां आज एक क्रेन गलत साइड से आकर झोपड़पट्टी पर चढ़ गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं. इसमें एक ही परिवार के 4 लोग हैं और दूसरे उनके रिश्तेदार हैं. मृतकों और घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम चल रहा है. क्रेन चालक को पकड़ लिया गया है और FIR दर्ज़ की गई है. Savarkundla accident 9 killed
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-policeman-attack-senior-citizen/