Gujarat Exclusive > राजनीति > श्रीनगर कांग्रेस भवन का राहुल गांधी ने किया उद्घाटन, कहा- मेरी रगों में भी है कश्मीरियत

श्रीनगर कांग्रेस भवन का राहुल गांधी ने किया उद्घाटन, कहा- मेरी रगों में भी है कश्मीरियत

0
267

जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला विशेष राज्य का दर्ज खत्म होने के बाद पहली बार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. राहुल गांधी सोमवार शाम पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में शामिल हुए. उसके अगले दिन यानी मंगलवार सुबह वह गांदरबल स्थित माता खीर भवानी के मंदिर में पूजा किया. उसके बाद राहुल गांध श्रीनगर में बने नवनिर्मित कांग्रेस भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. Rahul Gandhi visits Jammu and Kashmir

गांधी परिवार भी कश्मीर में रह चुका है Rahul Gandhi visits Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीरियत मेरे अंदर भी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के सदस्यों ने भी झेलम का पानी पिया होगा. हमारा परिवार दिल्ली में रहता है लेकिन उससे पहले इलाहाबाद में लेकिन उससे पहले कश्मीर में रहता था. मैं भी कश्मीरियत में विश्वास करता हूं. इसका थोड़ा सा हिस्सा मेरी रगों में भी है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला Rahul Gandhi visits Jammu and Kashmir

राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं. मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में नहीं बोल सकता. ये लोग हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं. Rahul Gandhi visits Jammu and Kashmir

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा वापस मिलना चाहिए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि चुनाव जल्दी होने चाहिए, उससे पहले राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. कश्मीरी पंडितों को वापस लाना चाहिए. नए कानून में जब राज्य का दर्ज़ा मिलेगा जमीन और नौकरी पहले की तरह होनी चाहिए. Rahul Gandhi visits Jammu and Kashmir

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-launched-ujjwala-scheme/