Gujarat Exclusive > राजनीति > उज्‍ज्‍वला योजना पर प्रियंका गांधी का तंज, सिलेंडर खा रहे धूल और सब्सिडी न के बराबर

उज्‍ज्‍वला योजना पर प्रियंका गांधी का तंज, सिलेंडर खा रहे धूल और सब्सिडी न के बराबर

0
817

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि उज्ज्वला में मिले 90 फीसदी सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं प्रियंका ने बढ़ती महंगाई को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला Priyanka Gandhi Ujjwala Yojana

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा “उज्ज्वला में मिले 90% सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है. अगर उज्जवला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे.” Priyanka Gandhi Ujjwala Yojana

पीनी की पाइप से गैस देने की सरकार बना रही योजना Priyanka Gandhi Ujjwala Yojana

गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार का इस दिशा में भी प्रयास है कि आपको रसोई बनाने के लिए पानी की तरह गैस भी पाइप से आए. ये गैस सिलेंडर के मुकाबले बहुत सस्ती भी होती है. उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत के अनेक ज़िलों में PNG कनेक्शन देने का काम तेज़ी से चल रहा है.

विपक्ष पर पीएम मोदी ने बोला हमला Priyanka Gandhi Ujjwala Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हम बीते साढ़े 7 दशकों की प्रगति को देखते है तो हमें लगता है कि कुछ स्थितियां और हालात ऐसे हैं जिनको कई दशक पहले बदला जा सकता था. घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए देशवासियों को दशकों इंतज़ार करना पड़ा, ये दुखद है. Priyanka Gandhi Ujjwala Yojana

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lok-sabha-proceedings-concluded/