Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हिमाचल के किन्नौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन के बाद मलबे में दबी बस समेत कई गाड़ियां

हिमाचल के किन्नौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन के बाद मलबे में दबी बस समेत कई गाड़ियां

0
816

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. किन्नौर जिले के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास भूस्खलन के बाद मलबे में एचआरटीसी बस समते कई गाडियां दब गई. शुरूआती जानकारी के मुताबिक चट्टान गिरने से एक की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. Kinnaur landslide bus buried

मिल रही जानकारी के मुताबिक भूस्खलन के चपेट में आने वाली एचआरटीसी की बस शिमला जा रही थी. इस बस में 40 लोग सवार थे. हादसे के बाद राहत और बचाव का काम जारी है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. Kinnaur landslide bus buried

किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरे चुनाव क्षेत्र किन्नौर में निगुलसारी नामक स्थान है उससे करीब 2 किलोमीटर पीछे रामपुर की तरफ भूस्खलन के कारण अभी एक बस दबी हुई है. कुछ छोटी गाड़ियों और एक ट्रक के भी दबे होने की आशंका है. बस का ड्राइवर निकल गया है. लेकिन ड्राइवर शॉक में है इसलिए स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि अंदर कितने लोग हैं. कभी 20 कभी 25 कह रहा है. एक छोटी गाड़ी के ड्राइवर को बचा लिया गया है. ITBP मौके पर पहुंच गई है लेकिन अभी तक चट्टानों का खिसकना बंद नहीं हुआ है. Kinnaur landslide bus buried

किन्नौर भूस्खलन की घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी-अभी सूचना मिली है. मैंने अधिकारियों के निर्देश दे दिया है कि वहां रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाए. NDRF की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किन्नौर जिले में रिकांग पियो-शिमला राजमार्ग पर भूस्खलन के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. Kinnaur landslide bus buried

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-ujjwala-yojana/