Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्लीवासियों को सीएम ने दिया बड़ा तोहफा, अब DL समेत 33 सेवाओं के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं

दिल्लीवासियों को सीएम ने दिया बड़ा तोहफा, अब DL समेत 33 सेवाओं के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं

0
300

केजरीवाल सरकार ने आम आदमियों को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के तहत अब आपको परिवहन विभाग की करीब 33 सेवाओं के लिए आरटीओ दफ्तर जाने की जरूरत नहीं. इस सुविधा को अब घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकेगा. सीएम केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में परिवहन विभाग की फेसलेस सर्विस लागू की है. यह नियम आज से यानी 11 अगस्त से लागू हो गया है. Delhi Transport Department Faceless Service

सीएम केजरीवाल ने फेसलेस सर्विस लागू किया Delhi Transport Department Faceless Service

राजधानी दिल्‍ली में रहने वालों को अब ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट, परमिट जैसे डॉक्‍युमेंट्स के लिए RTO दफ्तर में लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं. ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 33 सेवाओं की सुविधा आपको घर बैठे मिलेंगी. Delhi Transport Department Faceless Service

परिवहन विभाग की 33 सुविधा ऑनलाइन 

परिवहन विभाग की फ़ेसलेस सेवाओं की शुरुआत के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये तकनीक और आधुनिकता कि दिशा में बहुत बड़ा कदम है. अब आप घर बैठे कंप्यूटर खोलकर परिवहन विभाग के सारे काम करा सकते हैं. कोई कागज, फाइल, लाईन या छुट्टी लेने और बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. Delhi Transport Department Faceless Service

इतना ही नहीं केजरीवाल ने आगे कहा कि यह सुविधा लागू होने के बाद अब केवल ड्राइविंग टेस्ट देने और गाड़ी की फिटनेस चेक कराने के लिए आपको परिवहन विभाग में आना पड़ेगा. परिवहन विभाग से ये काम शुरू हुआ है. अब सारे विभागों के अंदर सबकुछ ऑनलाइन कर दिया जाएगा. Delhi Transport Department Faceless Service

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kinnaur-landslide-bus-buried/