Gujarat Exclusive > गुजरात > साबरमती रिवरफ्रंट पर शहीदों के सम्मान में बनेगा “विशाल शहीद पार्क”

साबरमती रिवरफ्रंट पर शहीदों के सम्मान में बनेगा “विशाल शहीद पार्क”

0
1245

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम ने अहमदाबाद के उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देने की योजना बनाई है जो देश के लिए शहीद हो गए थे. साबरमती रिवरफ्रंट के दूसरे फेज में साबरमती रिवरफ्रंट पर विशाल शहीद पार्क बनाने का फैसला किया है. इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नगर निगम और रक्षा मंत्रालय के बीच एमओयू भी हो चुका है. साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट फेज-2 में शहीद पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है. कैंप हनुमान के सामने रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट की जमीन पर शहीद पार्क बनेगा. Sabarmati Riverfront Shaheed Park

अहमदाबाद नगर निगम ने साबरमती रिवरफ्रंट फेज 2 परियोजना को 800 करोड़ रुपये की लागत को मंजूर किया है. इस परियोजना के लिए भूमि सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है. शहीद जवानों के 3 परिवारों की ओर से मुख्यमंत्री को लिखित ज्ञापन दिया गया था कि इस स्थान पर शहीद पार्क बनाया जाए. यह मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा लिया गया एक बड़ा फैसला है. Sabarmati Riverfront Shaheed Park

केंटोनमेंट बोर्ड और अहमदाबाद नगर निगम ने पत्र लिखकर इस मामले को आगे बढ़ाने का आदेश के बाद नगर निगम ने शहीद पार्क बनाने का फैसला लिया है. निकट भविष्य में शहीद पार्क के डिजाइन और स्वरूप पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. शहीद पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सोल्जर रेस्ट रूम बनाने की योजना है. मुख्यमंत्री के तत्काल निर्णय से शहीद के परिवार में खुशी का माहौल है. Sabarmati Riverfront Shaheed Park

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/saarc-general-secretary-visits-gandhi-ashram/