मेहसाणा: सरकारी तेल कंपनियों ने पिछल कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं की. इससे पहले पिछली बार यह बदलाव 17 जुलाई को हुआ था जब पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ा था. उस दिन डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. तेल की कीमतें स्थिर हैं लेकिन अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बढ़ती महंगाई की वजह से अब वाहन चालकों में सीएनजी किट लगवाने की होड़ लग गई है. CNG kit price hiked
सीएनजी कीट की बढ़ी कीमत CNG kit price hiked
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से वाहन चालक, ट्रांसपोर्ट और नियमित जरूरतों के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहन चालक चिंतित हो गए हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से अब वाहन चालक सीएनजी किट लगवाने की ओर रुख कर रहे हैं. एक वक्त में जिस सीएनजी किट की कीमत 35,000 रुपया हुआ करती थी. अब उसकी कीमत बढ़कर 45,000 रुपये से 55,000 रुपये हो गई है. इतनी कीमत के बाद भी वाहन चालकों को दो से तीन दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है. CNG kit price hiked
इसके अलावा बीएस6 किट को वर्तमान में सरकारी मानदंडों के अनुसार प्रदूषण मुक्त किट माना जाता है. इसीलिए वाहनों में किट फिट करने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया से परमीशन इश्यू जल्दी नहीं होने पर दुकानदार और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ दी है. CNG kit price hiked
इसके अलावा कुछ सीएनजी किट स्पेयर पार्ट्स दूसरे देशों से आयात किए जाते हैं. जिसके दाम भी दिन-ब-दिन बदलते जा रहे हैं और पर्याप्त मात्रा में सामान न मिलने से कीमतें बढ़ती जा रही हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sabarmati-riverfront-shaheed-park/