नई दिल्ली: केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बीच पैदा हुई टकराव की स्थिति अब खत्म होती नजर आ रही है. लेकिन अब ट्विटर और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अकाउंट के बाद अब कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट भी लॉक कर दिया गया है. कांग्रेस का आरोप है कि उनका ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.Congress Twitter account closed
कांग्रेस और ट्विटर के बीच बढ़ी तनातनी Congress Twitter account closed
यह जानकारी कांग्रेस ने फेसबुक पर साझा की है. कांग्रेस ने लिखा है कि जब हमारे नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया तब भी हम डरे नहीं थे. अब ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया इससे हम नहीं डरने वाले, हम कांग्रेसी हैं, लोगों को संदेश है, हम लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे.
कांग्रेस ने कहा कि अगर बलात्कार पीड़िता को इंसाफ दिलवाने की यह सजा है तो ऐसी आवाज हम उठाते रहेंगे. अगर इसे लोग गुनाह मानते हैं तो हम 100 बार करेंगे, जय हिंद, सत्यमेव जयते.
राहुल के बाद पार्टी का अकाउंट बंद Congress Twitter account closed
गौरतलब है कि दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे. राहुल गांधी ने ट्विटर पर दौरे की एक तस्वीर साझा की. इसी मामले को लेकर राहुल गांधी का अकाउंट पहले सस्पेंड किया गया और बाद में लॉक कर दिया गया. Congress Twitter account closed
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और सुष्मिता देव समेत कुछ अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया है. Congress Twitter account closed
इस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के दबाव में ट्विटर के जरिए इस तरह की कार्रवाई की गई. पिछले कुछ दिनों में युवा कांग्रेस ने दिल्ली में ट्विटर के कार्यालय के बाहर धरना भी दिया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-136/