संसद का मानसून सत्र खत्म हो चुका है लेकिन केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच जारी तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मानसून सत्र की कार्यवाही में विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून और बढ़ती महंगाई पर चर्चा करने की मांग करता रहा और इसी वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही भी बार-बार बाधित होती रही.Opposition foot march against Modi government
केंद्र के खिलाफ विपक्षी दलों का संसद से विजय चौक तक मार्च Opposition foot march against Modi government
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि विपक्ष दलों के सांसद संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च कर रहे हैं. इस मार्च में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल है. इस मौके पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा में पहली बार सांसदों की पिटाई की गई, बाहर से लोगों को बुलाकर और नीली वर्दी में डालकर सांसदों से मारपीट की गई. Opposition foot march against Modi government
राहुल गांधी ने सांसदों की पिटाई की गई Opposition foot march against Modi government
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमने सरकार से पेगासस पर बहस करने के लिए कहा लेकिन सरकार ने पेगासस पर बहस करने से मना कर दिया. हमने संसद के बाहर किसानों का मुद्दा उठाया और हम आज यहां आपसे(मीडिया) बात करने आए हैं क्योंकि हमें संसद के अंदर नहीं बोलने दिया गया. ये देश के लोकतंत्र की हत्या है.
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कुछ और विपक्ष के लोग तो शुरू से ही कह रहे थे कि हम संसद के सत्र को वाशआउट करने के लिए वाशिंग मशीन लेकर आए हैं. आप सिर्फ संसद को ही बदनाम नहीं कर रहे हैं बल्कि पूरे देश को बदनाम करने की षड़यंत्र और साजिशें कर रहे हैं. Opposition foot march against Modi government
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-central-government-attack/