राजकोट: बीजेपी अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके तहत बीजेपी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन कर रही है. इस जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज गुजरात के दौरे पर हैं. राजकोट यात्रा के दौरान उन्होंने पाटीदार समुदाय के लोगों के साथ एक अहम बैठक का आयोजन कर उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश की. Mansukh Mandaviya Jan Ashirwad Yatra
मनसुख मांडविया स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद जब पहली बार गुजरात पहुंचे तो राजकोट एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद मनसुख मांडविया ने राजकोट के अटल बिहारी सभागार में लेउआ और कडवा पाटीदार समुदाय के नेताओं के साथ एक अहम बैठक का भी आयोजन किया. Mansukh Mandaviya Jan Ashirwad Yatra
पाटीदार नेताओं को संबोधित करते हुए मनसुख मांडविया ने कहा कि पाटीदार यानी बीजेपी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटीदार समुदाय को काफी अहमियत दी है. Mansukh Mandaviya Jan Ashirwad Yatra
उल्लेखनीय है कि गुजरात में सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने के लिए पाटीदार फैक्टर एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है. इतना ही नहीं पाटीदार समाज भाजपा का सबसे बड़ा समर्थक माना जाता है, लेकिन आरक्षण आंदोलन के बाद पाटीदार भाजपा से दूर होता जा रहा है. हाल के स्थानीय निकाय चुनावों में सूरत नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत में भी पाटीदारों ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. इसलिए बीजेपी ने मनसुख मांडविया की जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए पाटीदारों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है. Mansukh Mandaviya Jan Ashirwad Yatra
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/valsad-rain-spectacular-entry/