कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी जरूर दर्ज की जा रही है लेकिन महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है. दैनिक मामलों में गिरावट से राहत की सांस ली जा रही है. लेकिन कोरोना मौत की स्थिति यथावत बनी हुई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. india corona update news
36 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 36,571 कोरोना के नए मामले दर्ज़ किए गए. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही गिरावट के बाद देश की रिकवरी रेट बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गई है. मिली जानकारी के अनुसार देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,63,605 है जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है. india corona update news
डेल्ट प्लस वेरिएंट का बढ़ा खतरा
इधर जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट वैक्सीन का डोज लेने वाले और नहीं लेने वाले लोगों को अपना शिकार बना सकता है. चन्नई ICMR की तरफ से की गई स्टडी में दावा किया गया है. चपेट में आने वाला संक्रमित अगर वैक्सीन की डोज ले चुका है तो उसके मरने का खतरा कम हो जाता है. india corona update news
कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन दैनिक मौत का आंकड़ा आज भी चिंता का सबब बना हुआ है. बीते 24घंटों में 540 लोगों की जान गई है. बीते कुछ दिनों से यह आंकड़ा 530 के आसपास रहता था, लेकिन शुक्रवार को संक्रमण से 540 लोगों ने दम तोड़ दिया. india corona update news
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-rising-inflation-attack/