Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगान में फंसे 130 से ज्यादा भारतीय हर दिन वायु सेना के विमान से वापस आ रहे हैं: सिंधिया

अफगान में फंसे 130 से ज्यादा भारतीय हर दिन वायु सेना के विमान से वापस आ रहे हैं: सिंधिया

0
819

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद से देश में हाहाकार मच गया है. तालिबान ने जब से देश पर कब्जा किया है उसके बाद वहां से आने वाली तस्वीरें डरावनी हैं. इस बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश और अपने लोगों को छोड़कर भाग गए हैं. गिनी का देश छोड़ने के फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अभी भी काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरा का माहौल बना हुआ है. Afghanistan Indian national return

अफगानिस्तान के कुछ लोग जो बीते लंबे समय से अमेरिकी सेना के साथ मिलकर काम कर रहे थे. ऐसे लोग अन्य लोगों से कहीं ज्यादा खतरा महसूस कर रहे हैं. इसलिए अमेरिकी सेना से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उन लोगों को अफगानिस्तान से निकाला जाए. अमेरिका के साथ ही साथ अन्य देश की सरकारें भी अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की दिशा में काम कर रही है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि हाल में अफ़ग़ानिस्तान में जो स्थिति हुई उसमें भी हमारे मंत्रालय ने रोज़ फ्लाइट उडाकर काबुल से हमारे सभी नागरिकों को वापिस लाने का कार्य किया. रविवार तक हमारी फ्लाइट चल रही थी. लेकिन उसके बाद काबूल का एयर स्पेस बंद हो गया. लेकिन अब IAF के C130 हरक्यूलिस ग्लोबमास्टर विमान से हमारे नागरिकों को देश वापस लाने का काम जारी है. Afghanistan Indian national return

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उसके बाद भी हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हमारे हर नागरिक की ज़िम्मेदारी हमारी होगी. भारतीय वायु सेना का विमान हम काबुल ले गए और हर दिन वहां से हमारे 130-150 नागरिकों को वहां से सुरक्षित लेकर आ रहे हैं. Afghanistan Indian national return

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/diesel-60-paise-cheaper/