Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में 34 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 375 संक्रमितों की मौत

बीते 24 घंटों में 34 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 375 संक्रमितों की मौत

0
951

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा लग रहा है कि भारत कोरोना की दूसरी लहर को मात देने के करीब पहुंच गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश में बीते 25 घंटों में 34 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आये है. जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 61 हजार के करीब रह गई है. इतना ही नहीं दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद देश की रिकवरी रेट बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गई है. india corona update news

बीते 24 घंटों में 34 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज india corona update news 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 34 हजार 457 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 375 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज होने के बाद देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3 लाख 61 हजार 340 रह गया है. जो पिछले 151 दिनों में सबसे कम है. india corona update news

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को कम करने के लिए भारत सरकार ने टीकाकरण की प्रक्रिया को गति दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने कोविड-19 के एक और टीके जाइडस केडिला को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है. जाइडस केडिला की वैक्सीन के तीन डोज दिए जाएंगे. इतना ही नहीं इसे व्यस्कों सहित 12 साल की उम्र से अधिक के बच्चों को भी दिया जा सकता है. कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए भारत के हाथ में एक और हथियार आ गया है. india corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/female-genital-gold-smuggling/