Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में तीसरी लहर का आगमन! सिविल अस्पताल में 5 माह के बच्चे की कोरोना से मौत

राजकोट में तीसरी लहर का आगमन! सिविल अस्पताल में 5 माह के बच्चे की कोरोना से मौत

0
1089

राजकोट: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार सतर्कता बरतने की नसीहत दी जा रही है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए कहीं ज्यादा घातक साबित हो सकती है. गुजरात में पॉजिटिव मामलों में गिरावट के साथ ही स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राजकोट सिविल अस्पताल में 5 महीने के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई है. Rajkot 5 month old child died corona

मिली जानकारी के अनुसार राजकोट सिविल अस्पताल में 5 माह के बच्चे की कोरोना से मौत हो गयी. शहर के घनश्याम नगर में रहने वाले बच्चे को 19 अगस्त को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज सुबह साढ़े पांच बजे बच्चे ने अंतिम सांस ली. फिलहाल राजकोट सिविल अस्पताल के अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच सौंपी है. Rajkot 5 month old child died corona

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक अक्टूबर तक कभी भी कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. देश में कितनी घातक होगी कोरोना की तीसरी लहर? यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोग कितनी अच्छी तरह कोविड दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं. बच्चों के लिए टीकाकरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जिससे बच्चों को तीसरी लहर में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा होने की संभावना जताई जा रही है.

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए गुजरात समेत देश के कई राज्यों ने अपने अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग वार्ड, बेड और ऑक्सीजन मुहैया कराना शुरू कर दिया है. इसके अलावा देश में जल्द ही बच्चों के लिए कोरोना टीका को भी मंजूरी दी जा सकती है. Rajkot 5 month old child died corona

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-gujket-result-declared/