Gujarat Exclusive > गुजरात > पेट्रोल और डीजल के बाद सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल के बाद सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी

0
1169

अहमदाबाद: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लोगों को एक और झटका लगा है. अब सीएनजी की कीमतों में भी 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है. इसका सीधा असर राज्य के सात लाख वाहन चालकों पर पड़ा है. अदाणी के बाद गुजरात गैस ने भी 24 अगस्त से सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. सीएनजी की पुरानी कीमत 52.45 रुपया थी. जो अब बढ़कर 54.45 रुपया हो गया है. हालांकि गुजरात गैस कंपनी ने पीएनजी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

गुजरात गैस कंपनी ने औद्योगिक गैस को महंगा करने के बाद अब वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं. मूल्य वृद्धि से राज्य के सात लाख से ज्यादा सीएनजी वाहन चालकों पर सीधा असर पड़ेगा. गुजरात गैस कंपनी के राज्य में 450 से अधिक पंप हैं. गुजरात गैस ने 2 रुपए की बढ़ोतरी की है बावजूद इसके राज्य में सीएनजी की सबसे ऊंची कीमत अदाणी गैस की रहेगी. अडानी की सीएनजी की कीमत फिलहाल 55.30 रुपये है. अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने पिछले साल फरवरी में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि की वजह से देश के ज्यादातर राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं. पेट्रोल और डीजल के बाद सीएनजी की कीमतों में होने वाली वृद्धि की वजह से अब इसका सीधा असर आम आदमियों पर पड़ेगा. इस विपदा के विकल्प के तौर पर लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं.

कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है. बेरोजगारी की यह स्थिति है कि एक पद के लिए सैंकड़ों लोग इंटरव्यू दे रहे हैं. इस बीच दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. पेट्रोल-डीजल, दूध, गैस के बाद सीएनजी कीमतों में की जाने वाली वृद्धि का सीधा असर आम आदमियों पर पड़ने वाला है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kabul-airport-water-price/