अहमदाबाद: गुजरात में इस साल अभी तक औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. बावजूद इसके अहमदाबाद की सड़कों की हालत खस्ता है. अभी कुछ दिन पहले न्यू मणिनगर में बनी सड़क कुछ ही दिन में खराब हो गया जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं नाराज लोगों ने बैनर लगा दिया है कि “ध्यान से चलो, विकास बेकार हो गया है”.
अहमदाबाद शहर में बारिश होने से पहले सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. कुछ इलाकों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन इस बीच नगर निगम दावा कर रहा है कि ज्यादातर इलाकों में खराब रोड का मरम्मत काम पूरा कर लिया गया है. न्यू मणिनगर इलाके में मौजूद सड़कों को अभी कुछ दिनों पहले बनवाया गया था. इस रोड को भाजपा पार्षदों ने मौके पर खड़े होकर तैयार करवाया था. बावजूद इसके तैयार होने के महज पांच दिनों में रोड बैठ गया. स्थानिक लोग आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा नेता और ठेकेदारों की मिलीभगत की वजह से रोड बनने के कुछ ही दिन बाद टूट गए.
रामोल हाथीजण वार्ड के भाजपा पार्षदों ने गुजरात के गृह मंत्री की विधानसभा सीट पर विकास वटवा के नाम पर एक गीत भी तैयार किया था. लेकिन रोड बनने के कुछ ही दिन बाद खराब होने से जहां स्थानिक लोग नाराज हैं. वहीं नगर निगम के अधिकारी, स्थानिक भाजपा नेता और रोड निर्माण का ठेका पाने वाले ठेकेदार पर आपस में मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-board-website-closed/