अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. काबुल विस्फोट के जवाब में अमेरिकी सेना ने आईएस आतंकियों के खिलाफ हवाई हमला शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि अमेरिकी सेना ने नांगरहार में ISIS-K के ठिकानों पर मानव रहित विमान से हवाई हमला किया है. अमेरिकी सेना का कहना है कि इस हमले में काबुल हमला के साजिशकर्ता को मार गिराया गया है.
अमेरिका ने हवाई हमले के बाद लोगों से काबुल हवाईअड्डे से बाहर निकलने को कहा है. अमेरिका को शक है कि काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला फिर से हो सकता है. पेंटागन ने दावा किया है कि लक्ष्य को नष्ट कर दिया गया था. ड्रोन से ISIS-K के कई ठिकानों पर हमला किया गया है.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हवाई अड्डे के बाहर सिलसिलेवार बम विस्फोटों में कम से कम 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. आतंकी संगठन ISIS-k ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि 48 घंटे के अंदर अमेरिका ने बदला ले लिया है. जबकि तालिबान ने अमेरिकी कार्रवाई से खुद को दूर कर लिया है.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा है कि काबुल बम विस्फोटों के पीछे किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा. राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा. इसकी कीमत साजिशकर्ताओं को चुकानी पड़ेगी. हालांकि काबुल हवाईअड्डे पर हमले में तालिबान और इस्लामिक स्टेट की मिलीभगत का अभी भी अमेरिका के पास कोई सबूत नहीं है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-ips-amitabh-thakur-arrested/