Gujarat Exclusive > गुजरात > नितिन पटेल का विवादित बयान, हिन्दुओं की संख्या घटी तो न कानून होगा और न कोर्ट

नितिन पटेल का विवादित बयान, हिन्दुओं की संख्या घटी तो न कानून होगा और न कोर्ट

0
609

गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. नितिन पटेल का कहना है कि संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून तब तक चलेगा जब तक हिंदू बहुसंख्यक है.

नितिन पटेल ने कहा, “मेरे शब्द लिख लो, अगर हिंदुओं की संख्या घटती है, तो कोई कोर्ट चलेगी और न ही कानून का राज होगा. इतना ही नहीं पटेल ने आगे कहा कि अगर हिंदुओं की संख्या कम हुई तो कोई लोकतंत्र नहीं होगा, कोई संविधान नहीं होगा.” सब को दफन कर दिया जाएगा.

नितिन पटेल ने यह बयान गांधीनगर के भारत माता मंदिर में दिया. इस मंदिर को राज्य का पहला भारत माता मंदिर माना जाता है. नितिन पटेल ने जब यह बयान दिया उस वक्त राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा और विहिप और आरएसएस के शीर्ष नेता उनके साथ मंच पर मौजूद थे.

नितिन पटेल ने कहा, “हमारे देश में कुछ लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात करते हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं… अगर आप इसका वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो करें, मेरे शब्दों को लिखकर रखना, संविधाना, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात करने वाले इस बात को उस वक्त तक कहेंगे जब तक इस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं.. जिस दिन हिंदुओं की संख्या घटेगी, दूसरों की संख्या बढ़ेगी, तब न धर्मनिरपेक्षता, न लोकसभा और न ही संविधान..सब कुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा, कुछ भी नहीं रहेगा.

नितिन पटेल ने आगे कहा, “मैं हर चीज के बारे में बात नहीं कर रहा हूं.” मैं यह भी स्पष्ट कर दूं कि लाखों मुसलमान देशभक्त हैं, लाखों ईसाई देशभक्त हैं. गुजरात पुलिस में हज़ारों मुसलमान हैं, ये सब देशभक्त हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhavina-patel-tokyo-paralympic-final/