गांधीनगर: गुजरात में इस साल मानसूज सीजन में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. बीते दिनों लंबे विराम के बाद एक बार फिर से बारिश की एंट्री हुई थी. लेकिन अब एक बार फिर बारिश रुक गई है. गुजरात के किसान जहां अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जब गुजरात सूखे के संकट से जूझ रहा है, इस बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का एक अहम बयान सामने आया है.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि सरकार पीने के पानी पर ध्यान केंद्रित कर रही है. साथ ही साथ सीएम ने कहा कि अभी भी बारिश की उम्मीद है. गुजरात में अगले माह सितंबर तक अच्छी बारिश की उम्मीद है.
सीएम रूपाणी ने आगे कहा कि राज्य में पीने के पानी की पर्याप्त मात्रा है. नर्मदा का जो जल वर्तमान में दिया जा रहा है वह अब भी जारी है. लेकिन किसानों के लिए सिंचाई का नया पानी नहीं छोड़ा जाएगा. इस दौरान पीने के पानी का भंडारण किया जाएगा.
गौरतलब है कि मानसून देश में अलविदा कहने जा रहा है, लेकिन अभी तक गुजरात में 48 फीसदी कम बारिश हुई है. अगर अभी बारिश नहीं होती है, तो गुजरात सरकार को आधिकारिक तौर पर सूखे की घोषणा करने का समय आ सकता है. राज्य के 110 तालुकों में 10 इंच से भी कम बारिश हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल गुजरात में 46 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि राज्य के ज्यादातर बांधों में पानी का जलस्तर भी कम हो गया है. जिससे किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. कम बारिश के कारण सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर 115.82 मीटर तक पहुंच गया है. जो पिछले साल 124.65 मीटर से भी कम है. इसके अलावा छोटाउदयपुर में मौजूद सुखीडेम का भी जलस्तर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-bjp-councilor-corona-rule-violation/